यातायात पुलिस ने हटाया अवैध अतिक्रमण
सड़क किनारे अतिक्रमण न फैलाने का किया आह्वान
ललितपुर। शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था काफी दुरुस्त होती नजर आ रही है। ऐसे में सड़क किनारे बने पैदल फुटपाथ पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी न हो इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। सोमवार को यातायात पुलिस ने तुवन चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण किये दुकानदारों को समझाया और अतिक्रमण भी हटवाया। शहर में यातायात व्यवस्था सही बने रहे इसके लिए लोगों से सहयोग का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ यातायात को लेकर भी काफी संजीदा रहते हैं।
एसपी के निर्देश और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को तुवन चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटवाया गया है। टीएसआई ने बताया कि दुकानदारों से लगातार आह्वान किया जा रहा है कि वह सड़क किनारे अतिक्रमण को बढ़ावा न दें। इसके अलावा वाहन चालकों से भी नियमों का पालन करते हुये वाहन संचालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुये यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने की अपील की।
टिप्पणियां