नवींन मंडी पर व्यापारियों ने किया खिचड़ी भोग का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट ने पूजा अर्चना कर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद, आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नवीन मंडी स्थल कोटला रोड पर मंडी के समस्त व्यापारियों के द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण कर पुण्य कार्य किया गया।
खिचड़ी वितरण करने का कार्य नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद के द्वारा मंदिर में प्रभु की पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया, मंडी समिति के व्यापारियों सहित समस्त लोगो ने मकर संक्रांति के पावन पर पर खिचड़ी भोज का आनंद लिया।
एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छता के आह्वान को भी ध्यान में रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद व मंडी समिति सचिव सुधीर कुमार एवं समिति संगठन के अध्यक्ष सुनील पैंगोरिया, अंतराम गुप्ता ,विनोद गुप्ता निर्मल जैन ,धर्मेंद्र गौतम ,बॉबी गुप्ता ,सर्वस गुप्ता बहुत सारे व्यापारियों ने भी और मंडी परिसर में सफाई का कार्य किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर मोटा अनाज का अधिक उपयोग करे, इस बात का संज्ञान लेते हुए मोटे अनाज से बनायी गयी, बाजारा की टिक्की व अन्य चीजें लोगो को वितरित की गई,
इस अवसर पर मंडी परिसर में व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट व सचिव के निर्देशन में यह पुण्य कार्य किया इस कार्यक्रम में नबी मोहम्मद संजय बंसल सतीश गुप्ता संतोष गुप्ता रिंकू गुप्ता जवाहरलाल सहित व्यापारियों ने सहयोग किया।
टिप्पणियां