देर रात तक पूरा आदर्शनगर प्रभु रामजी की भक्ति में डूबा रहा

देर रात तक पूरा आदर्शनगर प्रभु रामजी की भक्ति में डूबा रहा

रुड़की (देशराज पाल)। देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा झंडा चौक आदर्श नगर में दीप जलाकर व रंगोली बनाकर सोसाइटीे सदस्यों ने आदर्शनगर नगरवासियों  के साथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर दिखाकर भजन गाकर उत्सव मनाया। समिति संरक्षक सचिन कश्यप ने बताया कि कई दिनों से आदर्शनगर के मुख्य द्वार से लेकर झंडा चौक तक सजाया जा रहा था और आज शाम एलइडी वॉल लगाकर पटाखे जलाकर व मिठाई बांटकर उत्सव मनाया। यह बहुत ही हर्ष का विषय है। प्रधानमंत्री का हम आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने मंदिर निर्माण कर पूरे भारत को राममय कर दिया। सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने कहा की सभी मिलकर उत्सव मना रहे हैं और झंडा चौक पर धूमधाम से यह पर्व मनाया गया। वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने कहा कि कई दिनों से इस उत्सव मनाने की तैयारी चल रही थी। घर-घर जाकर विवेकानंद शाखा टोली ने आदर्श नगर में अक्षत बांटे और घर में दिए जलाने के लिए बताया गया। आज सुबह दुर्गा मंदिर में लाइव प्रसारण दिखाकर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया गया और शिव मंदिर में भी भंडारा चलाया गया और कॉलोनी में कई  जगह सुंदरकांड के आयोजन किये गए। पूरा आदर्शनगर प्रभु रामजी की भक्ति में डूबा रहा। और हमेशा यह पर्व धूमधाम से मनाया  जाएगा। नवीन कुमार सैनी ने बताया सुबह से ही इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। शाम को सामूहिक रूप से झंडा चौक पर आकर इस पर्व को दिये जलाकर रंगोली बनाकर, मिठाई बांटकर और पटाखे जलाकर मनाया गया। इस मौके पर हजारों संख्या में आदर्श नगरवासी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां