ठगबंधन प्रत्याशी को जनता ने नकार दिया: अनुराग

ठगबंधन प्रत्याशी को जनता ने नकार दिया: अनुराग

झाँसी। जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद अनुराग ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद और कार्यकर्त्ताओं की सतत मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारे कार्यकर्त्ताओं ने दो से तीन महीने तक रातदिन मेहनत कर जीत को सम्भव बनाया। उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध रूप से ईश्वरतुल्य कार्यकर्त्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि यह झाँसी ललितपुर की जनता के उनमें दिखाए गए विश्वास की जीत है और मेरा कर्तव्य है कि मैं इसकी रक्षा करूँगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ठगबंधन पार्टी के प्रत्याशी को जनता ने आइना दिखाया है। उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी विकास के नाम पर बुचड़खाने खोलने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को नौटंकीबाज बताते हुए कहा कि जनता ने उनकी असलियत को समझ लिया।

..

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां