नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाला तीन ठग धराया

 नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाला तीन ठग धराया

नवादा - नवादा के नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को नौकरी के नाम पर ठगी मामले में तीन आरोपितों को नवादा शहर के आईटीआई गोनावां स्थित एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहक़र के बगहा जिले के बगहा थाना क्षेत्र के बउहरवा गांव के दिलीप कुमार का बेटा योगेन्द्र मांझी, पश्चिमी चंपारण के मंझौलिया थाने के सुराही टोला गांव के सफी अहमद का बेटा तनवीर आलम व पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव के राजेन्द्र पासवान का बेटा दिलीप कुमार शामिल हैं।

तीनों आरोपितों पर आठ लोगों से नौकरी देने के नाम पर 01 लाख 80 रुपये की ठगी करने के आरोप हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता मोतीहारी जिले के तिरकोलिया थाने के नरियरवा गांव के बालदेव पासवान के बेटे राजेश पासवान के आवेदन पर नवादा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

तीनों आरोपितों को नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इनके विरुद्ध दर्ज नगर थाना कांड संख्या 409/24 में झांसा देकर एकजुट होकर ठगी करने व एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में आरोप लगाये गये हैं। शिकायतकर्ता राजेश पासवान के मुताबिक आरोपितों ने फोन पर उससे संपर्क किया और नवादा में डीबीआर यूनिक प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर नामक कम्पनी में अच्छी सैलरी पर काम करने के नाम पर रुपये अपने अकाउंट में मंगा लिये।

उसके साथ ही उसके परिवार के आठ लोगों से कुल 01 लाख 80 हजार रुपये ठग लिये गये। यह भी आरोप है कि जब उसने नवादा में अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उसे एक कमरे में बंधक बना लिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां