आतंक का पर्याय बना सिपाही विधवा की धान की फसल को नष्ट कराया शिकायत किया तो भाई को जेल भिजवा दिया
कौशाम्बी । जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के चकसहनपुर गांव कीएकविधवा की भूमधरी आराजी में धान की लगी हुई फसल को हल्का सिपाही और लेखपाल द्वारा विपक्षी दबंग से मिलकर नष्ट कर दिया और उसकी जमीन पर दबंग को अवैध रूप से काविज कर दिया महिला द्वारा आपबीती ज्यादस्ती की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया तो न्याय तो नहीं मिला लेकिन उसके मुश्किलें जरूर बढ़ गई। मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक्र सहारनपुर गांव निवासी उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राज बाबू का है। न्याय की आस में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में उषा देवी का आरोप है कि उसके भूमि धरी आराजी संख्या 196 197 भाग 198 जो राजस्व अभिलेखों में सह खातेदार दर्ज है। और आराजी में निरंतर कृषि कर अपना जीवन यापन करते आ रही है लेकिन बदनियती के चलते गांव का ही चंद्रभूषण मेरी आराजी में कब्जा करने की मनसा के चलते दीवार कोतारी चौकी में तैनात सिपाही गौरव से सांठगांठ किया जिस पर सिपाही ने खड़े होकर रात में उसके खेत में लगी हुई धान की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया जिसमें हल्का लेखपाल की भी भूमिका रही है महिला उषा देवी का आरोप है कि सिपाही और लेखपाल मिलकर उसके खेत में दबंग चंद्रभूषण का अवैध रूप से कब्जा कर दिया है तत् समय उसके द्वारा अपने साथ हुई अन्य पूर्ण कार्रवाई की शिकायत प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी महिला का यहभी आरोप है कि सिपाही गौरव विपक्षियों के इशारे पर अभी तरह-तरह से परेशान उसके भाई कंचन को बेवजह 23 नवंबर को जेल भिजवा दिया है।
टिप्पणियां