भारत के भविष्य में स्वर्णिम योगदान देने वाले नागरिक गढ़ रहा विद्यालय  : रवि शर्मा

भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया

भारत के भविष्य में स्वर्णिम योगदान देने वाले नागरिक गढ़ रहा विद्यालय  : रवि शर्मा

* पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, व्यापारी नेता संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा आदि रहे मौजूद * राम पर केंद्रित अयोध्या तुम्हें बुलाती हैं पर सीमा के नृत्य ने मोहा सबका मन

IMG-20240117-WA0062झाँसी। भारती पब्लिक स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कार्यक्रम में देशभक्ति व धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के लियु स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है। आशा है कि आने वाले समय में विद्यालय संस्कारवान पीढ़ी के उन्नयन में मदद करेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां देख निहाल हो गए और प्रबंधन को इतने अच्छे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वे पहली बार स्कूल के वार्षिक उत्सव में पधारे हैं और विद्यार्थियों की इतनी सुन्दर व देशभक्ति के साथ साथ धार्मिकता

से ओतप्रोत प्रस्तुतितियों को देख आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनायें और आकांक्षा है कि विद्यालय अच्छी शिक्षा के साथ ऐसे कार्यक्रमों के जरिये भविष्य के  नागरिक गढ़े जिससे भारत का स्वर्णिम भविष्य प्रशस्त हो। उप्र व्यापार मंडल व कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने कहा कि वे विद्यालय के जन्म से ही इसके साथ जुड़े हैं। और विद्यालय की उत्तरोतर प्रगति उन्हें आल्हादित कर रही है। विद्यालय के अच्छे भविष्य के लिए उनका सहयोग सदैव उनके साथ हैं। प्रख्यात साहित्यकार व शिक्षक विधायक रवि शर्मा के पिता सत्यप्रकाश शर्मा ने भी स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को अपने आशीर्वाचन से नवाजते हुए शुभकामनायें दी। लोकभूषण पुरस्कार से सम्मानित पन्नालाल असर ने विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया तो भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के नेता मनमोहन गेड़ा, समाजसेवी उमर खान, शिक्षाविद महेन्द्र दीवान, सीताराम यादव, प्रकाश गुप्त,शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा अभिषेक  जैन, भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा  आदि ने भी इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक समीर भालेराव के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तैयार  राजकुमार अंजुम द्वारा रचित गीत पर प्रस्तुत गीत नाटिका " अयोध्या तुम्हें बुलाती है" को सीमा विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सबने बेहद सराहा। मुख्य अतिथियों का सम्मान शाल, मूमेंट्स व माल्यार्पण कर विद्यालय के निदेशक अमित विश्वकर्मा, हरिमोहन विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्य आकर्षण बच्चों द्वारा सोशल मीडिया का समाज पर दुष्प्रभाव, भारत के अन्नदाता किसान और भारत के त्योहारों पर आधारित कार्यक्रम बेहद सराहे गए। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका साहू, पूनम कुशवाहा, आकांक्षा साहू ने मिलकर किया। साक्षी साहू, महक साहू, हुस्ना मंसूरी, रिंकी आनंद, सिमरन लिखार, सोनम वर्मा, पिंकी राय, वर्षा बांगर, संध्या कोष्टा, रुचि विश्वकर्मा, पूजा कुशवाहा, अलीशा, सेजल साहू ने भी अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर रेखा विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, सुमन विश्वकर्मा, भारती विश्वकर्मा (प्राचार्य), रामकुमार विश्वकर्मा, आनंद मोहन विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, तरुण विश्वकर्मा, अंशुमान विश्वकर्मा, स्वाति व मनीष विश्वकर्मा की उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा। अंत में आभार राजकुमाऱ अंजुम ने व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव