जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
8 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित होने वाले थाना भवन कोहड़ौर का पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। थाना कोहड़ौर के नवीन प्रशासनिक भवन का पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ सहित सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने सांसद एवं विधायक सदर के कार्यशैली सराहना करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि सन् 1983 में जब मै मंगरौरा का ब्लाक प्रमुख था तो यह थाना किराये के भवन में संचालित होता था, आज यह थाना मूर्तरूप ले रहा है। यह थाना भवन के नवनिर्माण में रूपये 8 करोड़ 74 लाख का बजट प्रस्तावित है जिससे यह थाना अपने भूखण्ड पर स्थापित होगा। यह धनराशि कार्यदायी संस्था को शासन द्वारा अवमुक्त हो चुकी है।
उन्होने कहा कि सांसद संगम लाल गुप्ता जी के संरक्षण तथा क्षेत्रीय विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य के सहयोग व वर्तमान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के प्रयास से यह कार्य सम्भव हो पाया है। उन्होने कहा कि जब कभी स्थायी परिसम्पत्तियों के सृजन की बात आयेगी तो उसके लिये पुलिस अधीक्षक का नाम अंकित रहेगा। उन्होने जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि भगवान श्रीराम की चरणपादुका यात्रा को जिस कुशलता के साथ प्रतापगढ़ आगमन से लेकर बार्डर तक सकुशल सम्पन्न कराया वह माननीय सांसद का कुशल नेतृत्व, विधायक सदर का सहयोग एवं पुलिस प्रशासन की कार्य कुशलता का परिणाम है। उन्होने कहा कि चरणपादुका यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी माननीय जनों का जैसा अभूतपूर्व स्वागत हुआ ऐसा इतिहास में कभी भी नही देखा गया।
उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक भरत मिलाप में जो व्यवस्थायें प्रशासन सुनिश्चित करता रहा है उससे भी बढ़कर अच्छी व्यवस्था हुई थी इसके लिये जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारी जिले की जनता के प्रति बहुत बहुत आभार है।थाना के शिलान्यास के अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे हुये व्यक्ति तक पहुॅचाने के संकल्प को जिला प्रशासन कार्यान्वित करने की दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि कानून का राज कैसे स्थापित हो इन सब चीजों को लेकर सरकार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने जनता का विश्वास जीतने का प्रयास किया है,
उन्होने कहा कि वर्ष 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश और उसके बाद का उत्तर प्रदेश को देखा जाये तो यहां लोगों को न्याय मिल रहा है तथा कानून व्यवस्था स्थापित है, गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय मिल रहा है। उन्होने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य करते हुये उसका श्रेय उनको मिलना चाहिये इस दिशा में वर्तमान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जैसा कार्य कर रहे है उससे जनता को न्याय मिल रहा है तथा जनता उससे सीधे अपने समस्याओं के निराकरण के लिये मिल सकती है। उन्होने कहा कि आज पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है जिसका पूरा स्वागत हो रहा है तथा जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि थाना भवन के निर्माण से पुलिस कर्मियों को रहने तथा कार्य करने की अच्छी सुविधा मिलेगी। थाना भवन के निर्माण हेतु पुलिस अधीक्षक का प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय है।कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि थाना भवन के बनने से पुलिस कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।
उन्होने कहा कि शासन की विभिन्न विकास योजनाओं को संचालित करने में कार्यालयो के कर्मियों का विशेष योगदान रहता है इसके लिये उन्हें सुव्यवस्थित कार्यालय भवन उपलब्ध होने की आवश्यकता रहती है। शासन द्वारा विभिन्न कार्यालयों के निर्माण हेतु भूमि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है ताकि समय से कार्यालय भवन तैयार हो सके। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये पुलिस विभाग की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कोहड़ौर शीतला प्रसाद कोरी, प्रतिनिधि पूर्व मंत्री विनोद पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि किशन सोनी, सभासद सत्य प्रकाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मैशाद अहमद, प्रधान सोनू जायसवाल, प्रधान मनिकंठ महेन्द्र पाण्डेय, विद्यासागर शुक्ला मण्डल अध्यक्ष कोहड़ौर, देवेन्द्र पाठक पूर्व प्रधान रामापुर सहित विशाल सिंह, नीरज मिश्रा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।
टिप्पणियां