बहराइच: कंबल पाकर जरूदमंदो के खुशी से खिले चेहरे, आशीर्वाद को उठे हाथ
बहराइच। सरयू के तराई क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए 200 जरूदमंदो को कंबल वितरित किए गए है। इस दौरान कंबल पाकर जरूदमंद बुजुर्गो व गरीबों के चेहरे खुशी से खिल गए और लोगों ने आशीर्वाद के लिए हाथ उठाएं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिलौली के पंचायत भवन परिसर में झंडा रोहण के पश्चात कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक दास व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मोल्हे यादव रहे। प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस दौरान अतिथियों के हाथों गांव के करीब 200 जरूदमंद बुजुर्ग महिला पुरुष व गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल प्रदान किया गया हैं। प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सहायक राजेश कुमार यादव ने बताया कि तराई में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है इसलिए गांव में सर्वे कराकर 200 जरूदमंदो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया है। आगे भी जनहित के कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में गन्ना पर्यवेक्षक सुनील यादव,अमित सिंह, डा राजू यादव,धर्मराज कोटेदार, सोनू निषाद,राजदीप वैश्य, कृष्ण मुरारी,निरंकार, डा अशोक, डा अच्छे यादव,यशपाल,कंधई लाल समेत काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
टिप्पणियां