यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सख्ती का दिखा असर जेडी, जिविनि ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
संत कबीर नगर, बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के गेट पर सघन चेकिंग की गई।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा केन्द्र जगराम यादव इंटरमीडिएट कालेज हुजुरा सुहावां में हाईस्कूल में पंजीकृत 314 में 16, इंटरमीडिएट परीक्षा में 381 में 13 परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। वही एएच एग्री इंटर कालेज उजियार दुधारा में हाईस्कूल 367 में 33, एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में हाईस्कूल में 358 में 31, इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 में तीन परीक्षार्थियों ने सख्ती के कारण परीक्षा छोड़ दी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश मिश्रा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने एएच एग्री इंटर कालेज उजियार दुधारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
टिप्पणियां