फर्रुखाबाद ।  14 जनवरी, 2024 उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी आवास पर 08वाँ आर्मड फोसिस वेटरन्स डे के अवसर जनपद फर्रूखाबाद की वीर नारियों एवं वीरता व शिशिष्ट पदक विजेताओं के अभिनन्दन हेतु आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह ने वीर नारी सर्वश्रीमती विट्टा देवी, कमलेश कुमारी, दयारानी, सुशीला, सुशीला देवी, स्नेहलता, सरला, मीनादेवी, रेनूदेवी, मधू कुमारी आदि को सॉल, स्मृति चिन्ह और शहीद प्रमाण प्रदान कर उनको सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  सुभाषचन्द्र प्रजापति भी उपस्थित रहे।