लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का निर्णय, इतिहास में लिखा जायेगा - नानकचंद लखमानी

  लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का निर्णय, इतिहास में लिखा जायेगा - नानकचंद लखमानी

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के नेता और उप्र सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने कहा कि आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी जो हिन्दू हृदय सम्राट हैं। आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी शीर्ष नेताओं को बहुत बहुत धन्यवाद है।

नानक चंद लखमानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय से पूरा सिंधी समाज ही नहीं, पूरा देश गौरवान्वित हो गया। लखनऊ नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश के साथियों की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते है। यह स्वर्ण अवसर हमारे लोगों के कार्यकाल में आया। हमारे नेता राजनाथ सिंह , अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे सिंधी समाज की ओर से लाख लाख बधाईयां है।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां