छात्र शत-प्रतिशत उपस्थित होकर पठन-पाठन करें : जाबेद रहमत
By Bihar
On
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)। स्थानीय विश्वनाथ राम बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर में एच एम संजय कुमार की अध्यक्षता व डॉ विजय कुमार के संचालन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला श्रम अधीक्षक जावेद रहमत उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से एच एम संजय कुमार द्वारा पाग,चादर व पुष्पमाला से मुख्य अतिथि जिला श्रम अधीक्षक जावेद रहमत का स्वागत किया गया। संगीत शिक्षिका रीतू कुमारी के नेतृत्व में मौसम,राजिया,शाबरा द्वारा स्वागत व अभियान गीत गाये गये। मुख्य अतिथि जावेद रहमत ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम के बारे में कहा कि सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाएं जैसे साईकिल,पोशाक, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी सभी छात्र - छात्राओं,अभिभावकों को होनी चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों से शत-प्रतिशत उपस्थित रहकर पठन-पाठन करने की अपील की। वहीं छात्रा आफरीन प्रवीण ने संवाद कार्यक्रम में सरकारी लाभ मिलने की बात कही। डॉ. विजय कुमार ने प्रत्येक शनिवार को होने वाली शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में भाग लेने के लिए अभिभावकों से अपील किया। डॉ. संजय कुमार राय सुमन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर शिक्षक डॉ. अरुण कुमार पंकज,रोहित रंजन, प्रशांत कुमार,प्रिंस कुमार,राजाराम सहनी, परिमल,पूनम कुमारी, अरविंद कुमार,दिनेश चौधरी,राजेश कुमार, प्रभु कुमार,विकास कुमार,अनिल कुमार, बीएड प्रशिक्षु, छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां