मालदा में तृणमूल नेता को मिली डी-कंपनी के नाम पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

मालदा में तृणमूल नेता को मिली डी-कंपनी के नाम पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता और इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी को डी-कंपनी के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:40 बजे कृष्णेंदु नारायण चौधरी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही कॉलर ने खुद को डी-कंपनी का प्रदीप बताते हुए धमकी दी। कॉलर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने भेजा गया संदेश देखा है या नहीं। जब चौधरी ने जवाब दिया कि उन्होंने कोई संदेश नहीं देखा है, तो कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि अगर अगले दिन तक ‘20 पेटी’ नहीं भेजी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने तुरंत इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और कॉलर के नंबर की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मालदा जिले में लगातार राजनीतिक हिंसा बढ़ रही है। हाल ही में दुलाल सरकार की हत्या के बाद दो अन्य नेताओं पर भी हमले हो चुके हैं। इस ताजा धमकी ने इलाके में तनाव और बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और उसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। फोन करने वाले का नंबर भी जांच एजेंसियों की स्कैनिंग में है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मानसून की पहली बारिश में 19 लोगों की मौत हो गई। यह जनहानि बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद...
पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में दुहाई, तीन आतंकी समूह उसके खिलाफ कर रहे अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल
निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रभाव से बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता समेत कई जिलों में जनजीवन प्रभावित
मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी वीरभद्र सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, बताया आधुनिक हिमाचल के निर्माता
शांति, सुरक्षा और भक्ति का संगम बनने को तैयार है सक्तेशगढ़
बीएचयू के शोध छात्र एवं अध्यापकों का "संस्कृति सफारी" खिलौना दक्षिण एशियन बी2बी व्यापार शो में चयनित
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर