मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया हावड़ा में शैलेन मान्ना के नाम पर सड़क का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया हावड़ा में शैलेन मान्ना के नाम पर सड़क का उद्घाटन

हावड़ा। हावड़ा की ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम अब महान फुटबॉलर दिवंगत शैलेन मान्ना के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस सड़क का उद्घाटन किया। यह फैसला उन्होंने दो दिन पहले अपने दीघा दौरे के दौरान लिया था। मंगलवार को दीघा जाते समय मुख्यमंत्री ने डुमुरजला हेलीपैड ग्राउंड से ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम बदलकर शैलेन मान्ना के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाने की व्यवस्था करने को भी कहा।

जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क का नामकरण और सजावट का काम पूरा किया। मुख्यमंत्री दीघा से लौटने के बाद डुमुरजला हेलीपैड पर उतरीं और वहां से पैदल चलते हुए ड्रेनेज कैनाल रोड पहुंचीं। यहां उन्होंने 'शैलेन मान्ना सरनी' नामक पट्टिका का अनावरण किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर संतोष जताते हुए कहा कि हावड़ा में शैलेन मान्ना के नाम पर कोई सड़क नहीं थी। उनकी याद में यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने कम समय में इसे पूरा कर दिखाया, इसके लिए मैं धन्यवाद देती हूं। शैलेन मान्ना भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण