बहराइच: गुजरात जा रहे बलरामपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत
By Arun Agrawal
On
जरवलरोड बहराइच । बीती मंगलवार रात बहराइच लखनऊ मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठौड़ा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र सुखराम निवासी मोतीपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर की मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष बृजराज प्रसाद व उप निरीक्षक रंजीत भारती रात्रि गश्त पर थे तभी हाइवे पर घायल युवक को देखकर तत्काल उसे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजनों का नंबर निकालकर सूचित किया ।
परिजनों ने बताया कि अरविन्द राजकोट गुजरात जा रहा था यह कैसे मौत हुई है कुछ पता नहीं है। पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश का पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। जानकारी के मुताबिक युवक निजी बस से बलरामपुर वाया श्रावस्ती बहराइच जरवलरोड होते हुए गुजरात जा रहा था। आशंका जताई जा रही है युवक बाथरूम के लिए बस से उतरा हो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया हो और बस छोड़ कर चली गई हो।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक के पास आधार कार्ड व मोबाइल मिला है जिससे उसकी पहचान हो सकी है उसके पास से कोई यात्रा का टिकट बरामद नहीं हुआ है। जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना कैसी हुई इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां