अयोध्या-गोरखपुर के लिये चलेगी वॉल्वो बस

रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ बस स्टेशन मुहैया करायें: परिवहन मंत्री

अयोध्या-गोरखपुर के लिये चलेगी वॉल्वो बस

  • अयोध्या में ही मुख्य सचिव ने रोडवेज के आला अफसरों संग की अहम बैठक

लखनऊ। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के तहत अनुबंध के आधार पर 17 जनवरी, 2024 से एक वाल्बो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर संचालित की जायेगी। यह बस सेवा प्रयागराज से प्रात: 7.30 बजे चलेगी एवं प्रात: 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी, तत्पश्चात अपराह्न 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह बस गोरखपुर से सायं 03.30 बजे चलेगी, अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी एवं रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस बारे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि साथ ही 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों/श्रद्धालुओं को बस स्टेशनों/बसों में रामधुन सुनाई दे।

बस स्टेशनों पर एलईडी एवं फ्लैक्सी के माध्यम से श्रद्धालुओं/यात्रियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने बस स्टेशनों एवं बसों की साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिये हैं। वहीं मंगलवार को अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र की अध्यक्षता में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर, सीजीएमटी आरएन वर्मा, जीएम आपरेशन मनोज पुंडीर ने प्रतिभाग किया। एमडी परिवहन निगम ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत क्षेत्रीय रोडवेज अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव