बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हिमाचल प्रदेश की बस खड़े  ट्रक से टकराई, दो तीर्थ यात्रियाें की माैत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हिमाचल प्रदेश की बस खड़े  ट्रक से टकराई, दो तीर्थ यात्रियाें की माैत

प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करने के बाद बस से लौट रहे थे तीर्थयात्री-हादसे में बस में सवार नौ तीर्थयात्री घायल, हालत गंभीर होने पर दो रेफर
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को तेज रफ्तार टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। सभी तीर्थ यात्री प्रयागराज संगम में स्नान करने के बाद हिमाचल प्रदेश लौट रहे थे। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक होने पर दो घायलों को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिमाचल राज्य से तमाम तीर्थ यात्री बस में सवार होकर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे। तीर्थयात्रियों से भरी बस आज प्रयागराज से लौट रही थी। तभी हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के चिल्ली ग्राम के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार हिमाचल राज्य के कांगड़ा गांव निवासी निर्मला (60) व सुरेन्द्र राणा (51) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस और यूपीडा के कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया। राठ कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बस में चालक समेत 13 तीर्थयात्री सवार थे। उनमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में हालत गंभीर होने पर दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया