छुट्टी के कई मौके मिलेंगे पर मतदान के नहीं
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार जैन की अपील
- कल होने वाली वोटिंग में अपना मतदान अवश्य करें
लखनऊ। जी हां भारत वर्ष में हम लोग कई तरह के त्योहार ,बड़ी धूम धाम से मनाते है, पांच साल में एक बार आने वाला यह त्योहार जिसमे हम लोगो को अपनी मन पसंद की सरकार को चुनने का एक मौका मिलता है, यह मौका इसलिए नही मिलता की हम आप इस महत्वपूर्ण दिन को छुट्टी मनाकर गवा दे, बल्कि इस लोक सभा के त्योहार को खुद घर से बाहर पूरे परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मिलने वाले अधिकार को वोट देकर एक ऐसी सरकार को चुनने में देश की मदद करे जो हमारे आपके हित्तो के साथ साथ देश को बुलंदियों पर ले जाने की सोच रखता हो।
छुट्टी मनाने के मौके तो कई मिलेंगे लेकिन वोट देने का अधिकार पांच साल में एक ही बार मिलेगा। मौसम को न देखे, कल धूप भी होगी हमारी आपकी परीक्षा का समय होगा,जब हम इस खिल खिलाती धूप में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का मतदान कर एक अच्छी सरकार को चुनने में सहायक बनेंगे। कल होने वाली वोटिंग में एक एक मतदान अच्छी सरकार का गठन करने में निर्णायक साबित हो सकता है।
टिप्पणियां