24 से 28 तक श्रीराम सनातन धर्म संसद का होगा महोत्सव

शिविर में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टाल

24 से 28 तक श्रीराम सनातन धर्म संसद का होगा महोत्सव

लखनऊ। राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान से श्रीराम सनातन धर्म संसद महोत्सव किया जायेगा। इसमें पूज्य शंकराचार्य बद्रिकाश्रम, कामदगिरि पीठाधीश्वर जगत गुरू राम स्वरूपाचार्य और कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ,इस्कान मंदिर के अध्यक्ष श्यामदास महराज शामिल होने की सहमति दी है। यह जानकारी शुक्रवार को निराला नगर स्थित जेसी लॉन में आयोजित प्रेसवार्ता में अजस त्रिपाठी, डॉ.प्रवीण , आनदं महाराज, देवेन्द्र शुक्ल, रवि काचरू ने संयुक्त रूप से दी। डॉ.प्रवीण ने बताया कि हमारा उदेश्य यही है कि सनातन विचार धारा को जगाना है इसमें आयोजन हर क्षेत्र से जुड़े लोग रहेंगे है । जिसमें बेरोजगारी से लेकर विभिन्न पहलुओं का निराकरण की पहल की जायेगी।  

संयोजक डा. प्रवीण ने बताया कि सनातन महोत्सव में सभी के लिए स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला, जनसमाधान शिविर, खादी ग्रामोउद्योग, आयुष विभाग, बैंक आदि के शिविर होंगे। स्वास्थ्य मेला में देहदान ,अंगदान , रक्तदान शिविर, जांच शिविर, कैंसर, हृदय, शुगर, न्यूरो, मानसिक रोग आदि के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। साथ में विभागीय शिविर जैसे बिजली, एलडीए, नगर निगम, पुलिस आदि के लिए प्रयास किया जा रहा है! रघुकुल शक्तिपीठ रामानन्द फाउन्डेशन के पीठाधीश्वर, अध्यक्ष आदरणीय आनन्द महाराज ने अवगत कराया कि धर्म संसद में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, राघवाचार्य महाराज, जन्मेजा शरण महाराज बड़ा स्थान जानकी घाट श्री धाम अयोध्या आदि देश के विभिन्न पीठों के साधु सन्तों को भी आमंत्रित किया गया है।

सह संयोजक रामकिशोर शुक्ल व शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एड ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ राजनेताओं के भी उपस्थित रहने की सम्भावना है जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महिला व बाल पुष्टाहार मंत्री डॉ. प्रतिभा शुक्ल, पंकज सिंह, मुकेश शर्मा ,आनंद द्विवेदी, महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल समेत शामिल होगें।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल