युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले-प्रेम संबंध में फंसाकर युवती ने दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के आरोप के मुताबिक न्यू आजाद नगर सेन पश्चिमपारा में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने के बाद भी युवती ने दो दिन पहले पुलिस चौकी में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बदनामी और आरोप के चलते युवक ने यह कदम उठाया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे आदित्य कश्यप (24) का न्यू आजाद नगर सेन पश्चिमपारा निवासी युवती के साथ बीते दो साल से प्रेम संबंध थे। बावजूद इसके शनिवार को युवती ने उनके बेटे के खिलाफ श्याम नगर पुलिस चौकी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी। कुछ देर बाद पुलिस ने पूछताछ करने के लिए उसे घर से उठा लिया। रविवार को बेटे को छुड़ाया गया। इस घटना के बाद आदित्य दिमागी रूप से काफी परेशान रहने लगा और सोमवार को उसने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आनन-फानन में उसे मान्यवर कांशीराम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन बेटे का शव लेकर लड़की के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे परिजनों ने बताया कि उनका बेटा आदित्य एक बेल्ट कारखाने में मजदूरी करता था। साथ ही न्यू आजाद नगर की रहने वाली एक युवती से उसके प्रेम संबंध थे लेकिन बीते दो सप्ताह से पता नहीं दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ? कि दोनों ने बातचीत करनी बंद कर दी। फिर अचानक शनिवार को लड़की ने उनके बेटे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी के चलते उसने सोमवार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
टिप्पणियां