बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ शुरू
अतिभारित फीडरों में विद्युत चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत विभाग के एमडी और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर लगातार लोगों को सुचारू रूप से बिजली देने के लिए चलाए जा रहा अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं अब दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ अब कमर कस ली है।
शनिवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकारियों व जेई अपने लावालस्करों के साथ बिजली चोरो की धरपकड़ शुरू कर दिया है। हालांकि दो दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के लिए निर्देश दिया था। शनिवार को "ड्रोन" कैमरे द्वारा नूरबाड़ी क्षेत्र में बिजली चोरों को कैद किया गया,पुराना चबूतरा,शाहनजफ रोड, दरगाह आदि क्षेत्र में उड़ाता नजर आया,यह अभियान नूरबाड़ी पावर हाउस के एसडीओ अखिलेश यादव, जेई राजेश कुमार, जेई दीपक कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ शुरू किया। जानकारी के मुताबिक,ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली विभाग द्वारा पांच से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।साथ ही विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की गई।
बालागघाट मनीराम सिंह जेई इंजीनियर ने बताया की अभी प्रशासन की ओर से उन्हे कोई ड्रोन कैमरा प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए उन्होंने अभी यह अभियान नहीं चलाया है। और जिन अधिकारियों ने अभियान चलाया उनका वह पर्सनल ड्रोन कैमरा है। |
टिप्पणियां