नाटक ‘जलता हुआ रथ’ ने दिया मानवता का संदेश
लखनऊ। सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्था जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को विकल्प खण्ड गोमती नगर में आरम्भ हुए दो दिवसीय जीवन ज्योति नाट्य समारोह 2023 की प्रथम संध्या में स्वदेश दीपक द्वारा लिखित एवं ज्योति सिंह द्वारा निर्देशित नाटक ' जलता हुआ रथ ' का मंचन किया गया।
इसके पूर्व दो दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारम्भ वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात कुमार बोस ने दीप प्रज्जवलित कर कर किया। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह और उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने प्रभात कुमार बोस को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर जीवन ज्योति सेवा सम्मान से सम्मानित किया।
सशक्त कथानक से परिपूर्ण नाटक ' जलता हुआ रथ ' ने जहां वर्ष 1984 में हुए सिख दंगों की त्रासदी को दशार्ते हुए नफरत से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाने का संदेश दिया वहीं दूसरी ओर अमानवीय घटनाओं से लोगों को दूर रहने की सलाह दी। उत्कृष्ट संवाद अदायगी से लबरेज रहे नाटक ' जलता हुआ रथ ' में धर्मेंद्र सिंह, मनीष यादव, मनाली सिंह, मुस्कान सिंह, मोहम्मद काजिम, अमन शर्मा, ऋषु यादव और नरेश कुमार ने अपने दमदार अभिनय से रंगप्रेमी दर्शकों को देर तक अपने आकर्षण के जाल में बांधे रखा।
टिप्पणियां