मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गोशाला कान्हा का किया स्थलीय निरीक्षण।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गोशाला कान्हा का किया स्थलीय निरीक्षण।

संत कबीर नगर ,21 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार तिवारी द्वारा कान्हा गौशाला मड़या एवं कान्हा गौशाला मगहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कान्हा गौशाला मड़या के निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर 46 गोवंश संरक्षित पाए गये, सभी गोवंशो को टैग लगा हुआ है। संरक्षित गोवंशो का स्वास्थ्य संतोषजनक पाया गया। संरक्षित गोवंशो को खुरपका/मुहपका का टीकाकरण कर दिया गया है। भूसा भण्डार कक्ष में लगभग 40 कु0 भूसा और दाना/पशुआहार 16 कु0 उपलब्ध है। संरक्षित गोवंशो के देखभाल हेतु कुल 04 केयर टेकर नियुक्त हैं।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला मगहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर 38 गोवंश संरक्षित पाए गये, सभी गोवंशो को टैग लगा हुआ है। संरक्षित गोवंशो का स्वास्थ्य संतोषजनक पाया गया। संरक्षित गोवंशो को खुरपका/मुहपका का टीकाकरण कर दिया गया है। भूसा भण्डार कक्ष में लगभग 200 कु0 भूसा चोकर 01 कु0 और दाना/पशुआहार 50 किलो उपलब्ध है। संरक्षित गोवंशो के देखमाल हेतु कुल 04 केयर टेकर नियुक्त है। नियुक्त केयर टेकरों को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा द्वारा निर्देशित किया गया कि मौसम के दृष्टिगत संरक्षित गोवंशो हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना/पशुआहार, पीने हेतु स्वच्छ पेय जल उपलब्ध रहें, और आश्रय स्थल पर साफ-सफाई के दृष्टिगत कोई भी शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: योगी प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के नवीनतम उपवेरिएंट JN.1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को...
लखनऊ मेट्रो का विस्तार, चारबाग से बसंतकुंज के रूट को मिली वित्तीय मंजूरी
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था, अगला हिस्सा टूटा, मचा हड़कंप
दिल्ली में मौसम का कहर, रात 8 से लेकर 10 बजे तक बारिश ने दिखाया रौद्र रुप
सभी आयुष्मान आच्छादित अस्पताल में मरीजों के लिए लगेंगे डबल लॉक के शिकायत बॉक्स=डी एम       
नगर पालिका अकबरपुर बोर्ड की बजट बैठक में कई सभासद उपस्थित न होने के कारण अगली बैठक में होगी चर्चा
अहमदाबाद में पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच चलाएगी वन-वे सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन