शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम आवास

पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच हुई धक्का-मुक्की

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम आवास

लखनऊ। बीते कई महीनों से आंदोलन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुडेÞ अभ्यर्थियों का सब्र शनिवार को कड़ाके की ठंडक में टूट और सब यकायक सीएम आवास तक जा पहुंचे। ये सभी आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर खड़े पुलिस प्रशासन के हाथ उस समय फूल गये जब इतनी संख्या में आंदोलनरत ये अभ्यर्थी पहुंच गये। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस प्रशासन के बीच में जमकर धक्का मुक्की और नोक झोंक भी हुई। बाद में अभ्यर्थियों को पुलिस बसों में भरकर इको गार्डन लेकर चली गई।

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को सुधारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी विभाग की ओर से अभ्यर्थियों की मांग नहीं सुनी जा रही है। 6800 शिक्षक अभ्यर्थी अपने नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 575 दिनों से लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है। अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्रियों के पास अपनी आवाज को लगातार उठाते रहे हैं। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां