लूट की घटना का सफल अनावरण 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा गया 474 बोरी गेंहू मय एक ट्रक बरामद
On
संत कबीर नगर ,दिनांक 09.01.2025 को वादी अशोक गुप्ता पुत्र रामदुलारे निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 06.01.2025 को अज्ञात लोगों द्वारा हरापट्टी ईदगाह थाना बखिरा के पास उसके ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक में लदा गेंहू करीब 490 बोरी को गायब करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था,
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय* व थाना प्रभारी बखिरा लालबिहारी निषाद* द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.01.2025 को उक्त गेंहू को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश के दौरान अभियुक्त बृजेश सिंह, नीरज गुप्ता एवं श्रेष्ठ यादव को समय करीब 22.00 बजे डीघा बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया एवं इनसे पूछताछ व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 07.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि अक्षय कुमार अग्रहरि पुत्र रामचन्द्र अग्रहरि के बड़े भाई विनोद अग्रहरि का अशोक गुप्ता निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के लड़के आशीष से व्यापारिक लेन देन में करीब 9 लाख रूपये बकाया था,जिसको लेकर दोनो पक्षो में विवाद था । विनोद अग्रहरि एवं इनके भाई अक्षय अग्रहरि ने अपना पैसा वसूलने के उद्देश्य से योजना बनाकर अक्षय अग्रहरि के दोस्तो के साथ दिनांक 6.1.2025 को शाम करीब 8.00 बजे नंदौर चौराहे से दो कार से अशोक गुप्ता (वादी मुकदमा) के ट्रक नं0 UP58T 4104 का पीछा किये,उक्त ट्रक को अशोक गुप्ता का ड्राइवर खलीलाबाद के लिए लेकर आ रहा था । पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि यह लोग कस्बा बखिरा के पास हरापट्टी इदगाह के सामने सुनसान स्थान पर गाड़ी को ओवरटेक करके रोक दिये तथा अपने को आरटीओ बताते हुए चेकिंग के नाम पर ड्राइवर को नीचे उतारे उसे अपने साथ VERNA कार में धक्का देकर जबरन बैठा लिए तथा ट्रक को अक्षय अग्रहरि स्वयं चलाते हुए खलीलाबाद की तरफ चला और बाकी साथी दोनो कार से ड्राइवर को आँख बाँधकर पीछे पीछे लेकर आये,नेदुला चौराहे के पास विनोद अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत पुत्र बलिराम को ट्रक चलाने हेतु दे दिये तथा सभी लोग एक साथ जाकर ट्रक को कस्बा महदेवा थाना लालगंज में अपने नये मकान में खाली करा लिये और पुनः ट्रक को वापस लाकर चुरेब के पास हाइवे पर छोड़ दिये । अशोक गुप्ता के ड्राइवर हमीदुल्लाह को भी वही पर उतार कर वापस चले गये । दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 7.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए पकड़े गये तथा शेष 104 बोरी माल इनकी पूछताछ के बाद निशानदेही पर इनके गोदाम कस्बा महदेवा थाना लालगंज बस्ती से बरामद हुआ है । प्रकरण में प्राप्त तथ्य के आधार पर अभियोग को धारा 310(2), 317(3) बीएनएस में तरमीम कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
20 Jan 2025 23:46:05
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
टिप्पणियां