सड़क सुरक्षा नियमों का पालन घर से शुरू करें-आरटीओ

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन घर से शुरू करें-आरटीओ

लखनऊ। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता  अभियान चलाया गया। मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में एयर फोर्स स्टेशन, एचएएल, फैजाबाद रोड में वायु सेना अधिकारीयों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संभागीय परिवहन अधिकारी परावर्तन संदीप पंकज व यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय शामिल हुए। संदीप ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों पर प्रकाश डाला और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन घर से शुरू करने का आग्रह किया।
 
इसी क्रम में यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय ने बड़े व्यवहारिक ढंग से बाइक पर स्टंट करना, मोबाइल पर बातें करना, हेल्मेट न लगाना व अधिक गति से वाहन चलाना दुर्घटना का प्रमुख कारण बताया। साथ ही प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी दी तथा मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम ने कार के सेफ्टी फीचर्स,दुर्घटना के कारण, गुड समेरिटन कानून की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी।
 
कार्यक्रम कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन केसी शनाज कुमार व मैकेनिकल ट्रान्सपोर्ट अफसर बायजू एके  के द्वारा कराया गया। जिसमें यातायात निरीक्षक महानगर उमाकांत, ट्रैफिक पुलिस लाइन से रबीन्द्रनाथ तिवारी, गेंदा लाल व टीम तथा लगभग 40 से अधिक वायुसेना अधिकारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं को कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा सम्मानित किया गया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां