दहेज उत्पीड़न के दोषी पति सहित छह लोगों को तीन-तीन वर्ष का कारावास

दहेज उत्पीड़न के दोषी पति सहित छह लोगों को तीन-तीन वर्ष का कारावास

फिरोजाबाद। न्यायालय ने दहेज की खातिर विवाहिता के उत्पीड़न के दोषी पति सहित 6 लोगों को 3 - 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना उत्तर के न्यू तिलक नगर निवासी रिंकी कुशवाह ने थाना महिला में अपने पति सोनू, सास सावित्री, जेठ मनोज, जेठानी नीलम, रजनी व ननद वंदना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। रिंकी का कहना था उसकी शादी 07 जुलाई 2016 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सोनू उर्फ सुभान्शू पुत्र राम प्रकाश कुशवाह निवासी ग्राम वैजुआ खास थाना सिरसागंज के साथ हुई थी। दिये गये दान दहेज से पति सोनू उर्फ सुभान्शू, जेठ मनोज, सास सावित्री देवी, सास रजनी, जिठानी नीलम व ननद वन्दना खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में 1 लाख रुपया की मांग की खातिर मारते पीटते थे।शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते थे। 03 सितंबर 2016 को सभी लोगों ने मारपीटकर अतिरिक्त दहेज की मांग की खातिर छोड़ दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने पेश किए गए। गवाहों की गवाही व साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने सभी को दोषी माना। न्यायालय ने सभी को तीन-तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर साढ़े चार-साढ़े चार हजार रुपया का अर्थ दंड भी लगाया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा