बदायूं के शहजाद खान यूएई टीम में शामिल, विश्व कप मे खेलेंगे 

बदायूं के शहजाद खान यूएई टीम में शामिल, विश्व कप मे खेलेंगे 

 

बदायूं। शहर के मोहल्ला सोथा के रहने वाले शहजाद खान को आइएमसी ओवर 50 क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए यूएई टीम मे शामिल किया गया है। विश्व कप मे 14 राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व होगा। विश्व कप 9 फरवरी से 23 फरवरी तक कोलंबो श्रीलंका में होगा। शहजाद खान के यूएई टीम में शामिल होने पर उनके चाहने वालों ने खुशी जाहिर की है। शहजाद खान बदायूं के क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान के छोटे भाई हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां