एकेटीयू के खाते से सात साइबर अपराधियों ने पार किए 120 करोड़
पुलिस ने सात अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद 119 करोड़ रुपये कराया वापस
By Harshit
On
लखनऊ। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 120 करोड़ रुपये की पार कर दी। मामले की जानकारी पर जांच कर रही साइबर क्राइम टीम ने गुजरात, अहमदाबाद और यूपी से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि बैंक प्रबंधक की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया गया।
इसमें बताया गया एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटीयू की फर्जी अथारिटी लेटर व केवाईसी प्रपत्र देकर अधिकारिक संचालनकर्ता बनकर यूनिवर्सिटी के नाम से यूनियन बैंक में खाता खुलावाकर 120 करोड़ रुपये पार कर दिए गए। जांच में सामने आया कि आरटीजीएस के माध्यम से गुजरात की एक ट्रस्ट के खाते में ये पूरी रकम ट्रांसफर की गई है। विवेचना के दौरान तत्परता दिखाते हुए उन खातों को फ्रीज करवाया और 119 करोड़ रुपये वापस बैंक के खाते में करवाया गया।
पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए सूरत से मास्टर माइंड जोशी देवेंद्र प्रसाद, प्रभाशंकर, अहमदाबाद से पटेल उदय, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद निवासी राजेश बाबू, लखनऊ निवासी गिरीश चन्द्र, शैलेश कुमार रघुवंशी, अमेठी निवासी दस्तगीर आलम और बस्ती निवासी कृष्णकांत को गिरफ्तार किया। अपराधी सिर्फ एक करोड़ रुपये ही बैंक खाते से निकालकर खर्च कर पाए थे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
25 Jan 2025 23:30:43
धर्मशाला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार के...
टिप्पणियां