ग्रामीण पत्रकार यूनियन अतरौली तहसील के सर्व सहमति से तहसील अध्यक्ष बने मुकेश वर्मा
अलीगढ़। ग्रामीण पत्रकार यूनियन उ.प्र जनपद इकाई अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के निर्देशानुसार अतरौली तहसील इकाई की मासिक बैठक का आयोजन छर्रा रोड स्थित राधा चरण पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। बैठक में समस्त पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं सर्व सहमति से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वर्मा को तहसील अतरौली इकाई का तहसील अध्यक्ष चुना।पत्रकार संगठन की अतरौली तहसील इकाई की मासिक बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश वार्ष्णेय ने की संचालन गौरी शंकर शर्मा ने किया।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को और गतिशील करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में पत्रकार राहुल वार्ष्णेय ने अतरौली तहसील अध्यक्ष पद के लिए मुकेश वर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन पत्रकार के.पी राजपूत ने समर्थन किया। सर्व सहमति से बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। ग्रामीण पत्रकार यूनियन अतरौली तहसील इकाई के मुकेश वर्मा को सर्व सहमति से तहसील अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष मुकेश वर्मा को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। वहीं तहसील अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि वह पत्रकारों के प्रत्येक मामले व उनके साथ हर संभव मदद के लिए वह खड़े हैं।बैठक में जय प्रकाश अग्रवाल निर्देश कुमार, प्रवीण वार्ष्णेय, वर्षा चौहान, रूपेंद्र कुमार, अरुण शर्मा, डोली शर्मा, राहुल वार्ष्णेय, माया प्रकाश अग्रवाल सत्या पंडित, आकाश शर्मा आदि करीब दो दर्जन पत्रकार अतरौली तहसील इकाई के पत्रकार उपस्थित रहे।
टिप्पणियां