सड़क सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: आबकारी मंत्री

नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव' अभियान को ले यूपी ट्रैफिक पुलिस ने मलाया हाथ

सड़क सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: आबकारी मंत्री

  • सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार करें, नशे में गाड़ी चलाना दूसरों के लिये खतरनाक

लखनऊ। प्रीमियम अल्कोहलिक बेवरेज उद्योग की अग्रणी संस्था, इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और यूपी पुलिस के साथ मिलकर राज्य में 'नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव' अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य राज्य में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जिम्मेदार शराब सेवन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। गौर हो कि यूपी में नेशनल हाईवे पर अत्यधिक सड़क दुर्घटनायें होती हैं। वहीं नशे में गाड़ी चलाने के चलते ढाई फीसद रोड एक्सीडेंट में मौतें हो जाती हैं और जिसमें अधिकांशत: युवा वर्ग के चालक होते हैं।

इस दौरान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है, और यह अभियान नागरिकों को यही संदेश देता है कि कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। जरूरी है कि हम सुविधा से अधिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें। यातायात और सड़क सुरक्षा आईजी सुभाष चंद्र दुबे ने शिक्षा और प्रवर्तन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे में गाड़ी चलाने के खतरों पर जागरूकता बढ़ाने और सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार करने को बढ़ावा देना होगा। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह बोले कि नशे में वाहन चलाना, यह केवल वाहन चलाने वाले व्यक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी अत्यधिक खतरनाक है। एसीपी विकास कुमार पांडे ने प्रवर्तन और शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सीईओ संजीत पाधी बोले कि हम उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी आबकारी विभाग के साथ इस महत्वपूर्ण अभियान में साझेदारी करने के लिए सम्मानित हैं। जॉनी वॉकर ब्रांड निर्माता कंपनी के सीओओ आशीष पारिख ने कहा कि उक्त अभियान को लेकर उनका ग्रुप प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जनपदों के आरटीओ टीम से समन्वय बनाया है और रोड सेफ्टी चेकिंग के तहत उत्तम क्वालिटी के ब्रेथ एनेलाइजर्स उपलब्ध कराये गये हैं और जल्द ही लखनऊ आरटीओ टीम से संपर्क किया जायेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार