ट्रांसमिशन उपकेंद्र से चार घंटे बिजली बंद

ट्रांसमिशन उपकेंद्र से चार घंटे बिजली बंद

लखनऊ। एक दर्जन से ज्यादा उपकेंद्रों को बिजली देने वाले 220 केवी कानपुर रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र की सप्लाई शुक्रवार को 4 घंटे बंद रही। एक्सईएन आलोक आनंद के मुताबिक सुबह 6 से 10:00 बजे तक 400 के उपकेंद्र उन्नाव लाइन का मेंटेनेंस किया गया।
 
इससे 33 केवी उपकेंद्र उतरेटिया न्यू, संपूर्णानंद, नादरगंज न्यू व ओल्ड इंद्रलोक , बनी, एयरपोर्ट, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, मानसरोवर, आशियाना, शक्ति चौराहा आशियाना को वैकल्पिक आपूर्ति रही। नादरगंज ओल्ड न्यू उपकेंद्रों की सप्लाई में बाधा भी रही।‌ भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन की रातों की नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है। आपूर्ति के दौरान लो वोल्टेज भी लोगों को परेशान कर रहा है। तो वहीं अधिकारियों की चुप्पी लोगों की पीड़ा बढ़ा रहा है। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां