16 से 22 तक अयोध्या रूट की कई ट्रेनें कैंसिल...!
अयोध्या रेलखंड पर पहले से ही चल रहा ट्रैक डबलिंग व अन्य कार्य
लखनऊ। अयोध्या रेल खंड पर रेल लाइनों के दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन के चलते अब इस रूट की सभी ट्रेनें 16 से 22 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इनमें सात जोड़ी मेल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें है। वहीं अयोध्या के रास्ते विभिन्न रेल खंडों से गुजरने वाली 35 ट्रेनें बदले रास्ते चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार अयोध्या कैंट से आनंद विहार नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत जो अभी तक 15 जनवरी तक निरस्त थी, उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को सुल्तानपुर में रोक दिया जाएगा। ये ट्रेन अयोध्या नहीं आएगी।
ये ट्रेनें मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ होकर लखनऊ आवागमन करेगी अयोध्या होकर लखनऊ आने वाले ट्रेने बदले रूट मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी और इसी रास्ते वापस जाएगी। इनमें दून एक्स., कोलकाता-जम्मूतवी एक्स., गंगा सतलज एक्स. 20 व 21 जनवरी को। भगत की कोठी-कामाख्या एक्स. और न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्स.16 को, ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 19 को बदले रूट से चलेगी।
अयोध्या होकर लखनऊ आने वाली ट्रेनों को सुलतानपुर के रास्ते आवागमन होगा। इनमें 16, 20 व 21 को पटना-कोटा, फरक्का एक्सप्रेस 21 को, इंदौर-पटना 20 को, पटना-इंदौर 21 को, लोकनायक एक्सप्रेस 20 व 21 को बदले रूट से लखनऊ पहुंचेगी।
टिप्पणियां