भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों का दाखिला स्कूलों में करायें: मंडलायुक्त

संलिप्त परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये

भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों का दाखिला स्कूलों में करायें: मंडलायुक्त

  • नगर आयुक्त समेत अन्य विभागों के अधिकारी कैम्प में रहे मौजूद

लखनऊ। भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व उसमें संलिप्त परिवारों के सुनियोजित पुनर्वासन के दृष्टिगत फैजुल्लागंज के घेला ग्राम में रहने वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय अल्लू पुर दिगुरिया में तीन दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ गुरुवार को मंडलायुक्त ने किया। वो बोलीं कि इन परिवारों का व्यापक रूप से सर्वे करते हुए वास्तविक आंकड़ा इस आशय से तैयार किया जाए ताकि व्यवस्थित पुनर्वासन के तहत इन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।

कैम्प में इन परिवारों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि प्राथमिकता के आधार पर तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। स्कूल जाने वाले बच्चों से बातचीत की और सभी को स्कूल में पंजीकरण कराने के लिये उनके माता-पिता को प्रोत्साहित किया। खण्ड शिक्षाधिकारी को शेष बच्चों का विद्यालय में अनिवार्य रूप से दाखिला कराने को बोलीं। बताया गया कि सरकार द्वारा बाल सेवा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते मोजे और मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने बताया गया कि आप के बच्चों की शिक्षा, स्वरोजगार, बच्चों के टीकाकरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए कैंप की व्यवस्था की गई है। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, चिकित्सा विभाग, पुलिस, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कौशल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट, आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया