कानपुर नगर निगम में तैनात अधिकारी के बंगले में मिला मेड का शव

जांच में जुटी पुलिस

कानपुर नगर निगम में तैनात अधिकारी के बंगले में मिला मेड का शव

कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय में तैनात एक अधिकारी के बंगले में मंगलवार की रात घर की मेड का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। अधिकारी जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर रात में घर पहुंचे उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काकादेव इलाके में रहने वाली रेशमा देवी (70) मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय में तैनात एई अधिकारी के बंगले में मेड का काम करती थी। उनके पति रामबाबू राजमिस्त्री हैं। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।

मंगलवार की रात वह अधिकारी के घर काम करने पहुंची थीं। अधिकारी जब घर पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला। तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वृद्धा का शव जमीन पर पड़ा था। आसपास खून के धब्बे भी थे। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। बेटे ने बताया कि मां को टीबी की बीमारी थी। जिससे उनको खून की उल्टियां होती थी।

स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उन्हें टीबी की बीमारी थी। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जमीन पर गिरने से उन्हें चोट लगी होगी। जिससे उनकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न
भोपाल । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में...
एमपी में होगी दो कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  दी मंजूरी
प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं: योगी
लखनऊ मेट्रो का विस्तार, चारबाग से बसंतकुंज के रूट को मिली वित्तीय मंजूरी
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था, अगला हिस्सा टूटा, मचा हड़कंप
दिल्ली में मौसम का कहर, रात 8 से लेकर 10 बजे तक बारिश ने दिखाया रौद्र रुप
सभी आयुष्मान आच्छादित अस्पताल में मरीजों के लिए लगेंगे डबल लॉक के शिकायत बॉक्स=डी एम