कालोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

कालोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

लखनऊ। राजधानी के समर विहार कालोनी के सेंट्रल पार्क में तीन नवविवाहित जोड़ों ने लोहड़ी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया । शनिवार को अग्नि को प्रज्वलित कर पारंपरिक ढंग के साथ मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन शर्मा के सुपुत्र मोहित शर्मा ऋषि एवं पुत्र वधू सोनम शर्मा ने अग्नि की परिक्रमा की, साथ ही शरद श्रीवास्तव एवं अनिल पुष्करणा ने भी अपने पुत्रों के विवाह होने की खुशियाँ बांटते हुए एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। बता दें कि लोहड़ी पौष माह का प्रसिद्ध पर्व है और इसके अगले दिन से ही पंजाबियों का माघ महीना प्रारंभ हो जाता है।  
 
जिसमें फसलें काटी जाती हैं और अच्छी फसल होने पर खुशियाँ मनाई जाती हैं। जिससे लोहड़ी की खुशी और बढ़ जाती है जब परिवारों में विवाह होते हैं या बच्चे पैदा होते हैं और उनकी पहली लोहड़ी होती है। लोहड़ी की अग्नि का प्रज्वलन उन्ही लोगों से कराया जाता है जिसे शुभ माना जाता है। लोहड़ी की परिक्रमा करके प्रसाद वितरण करते हैं। इस दिन सरसों का साग मकई की रोटी, गुड़, खजूर, गन्ने का रस, खीर और रात मे खिचड़ी खाई जाती है। ज्ञात हो कि लोहड़ी का इतिहास दुल्ला भट्टी के साथ जुड़ा हुआ है जो पंजाब का पहला राबिन हुड कहा जाता है।
 
दुल्ला भट्टी का पूरा नाम अब्दुल्ला खान भट्टी था। जिसने मुगल बादशाह अकबर के विरुद्ध बगावत का विगुल बजाया जिससे नाराज होकर इसके परिवार को मौत के घाट उतारा गया। दो हिंदू लड़कियाँ सुंदरी और मुंदरी को मुगल सरकार के अधिकारी अगवा करके ले गये थे उन्हे दुल्ला भट्टी ने छुड़ाया और अधिकारी को मार गिराया। बाद मे हिंदू रीति रिवाजों से इन लड़कियों का विवाह भी कराया। इस पुनीत कार्य हेतु दुल्ला भट्टी का नाम आज तक अमर है। इसीलिए लोहड़ी पर यह गीत गाया जाता है सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन बेचारा हो। दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले धी बिहाई हो, शेर शकर पाई हो। इस अवसर पर समर विहार निवासियों के अतिरिक्त पार्षद गिरीश मिश्रा,  डा. गीता खन्ना, डा. अनिल खन्ना उपस्थित थे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां