मोबाईल नम्बर आधार से लिंक कराएं जिससे ईकेवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो सके।

मोबाईल नम्बर आधार से लिंक कराएं जिससे ईकेवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो सके।

संत कबीर नगर, 30जून 2025(सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समय पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों का ई-केवाइसी और फेस कैप्चर को शत प्रतिशत पूर्ण करने का समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि कुछ लाभार्थियों के द्वारा मोबाईल से ओ0टी0पी0 नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों अपने लाभार्थियों को पहले सूचित कर दें कि आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ0टी0पी0 जायेगी जिसे लाभार्थी को देना होगा, तभी वह पूर्ण रूप से पंजीकृत लाभार्थी माना जायेगा। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से भी अपील की कि 01 जुलाई 2025 से जिन लाभार्थियों का आंगबाडी केन्द्र के पोषण ट्रैकर ऐप पर ई-केवाइसी और फेस कैप्चर की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी हो तो उन्हीं को ही अनुपूरक पोषाहार सहित अन्य विभागीय लाभ प्रदान किये जाएंगे। इसलिए लाभार्थियों से भी अपील है कि वह आंगनबाडी केन्द्र पर आधार से लिंक मोबाईल नम्बर ले जायें और अपनी ई-केवाईसी और फेस कैप्चर कराएं।
इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि 01 जुलाई 2025 से सितम्बर 2025 तक जनपद में सम्भव अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा तथा उन बच्चों का आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आशा, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 के समन्वय से चिकित्सीय व सामुदायिक प्रबन्धन के द्वारा उनके श्रेणी परिवर्तन में तीन माह एक अभियान के रूप में कार्य करना है। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया कि सम्भव अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग एवं नगरीय निकायों के सहयोग से कुपोषण के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत सभी लक्षित निर्देशों का अनुपालन करते हुए विभिन्न विभागों के सहयोग से सैम मैम बच्चों के प्रबन्धन व गर्भवती महिलाओं में जागरूकता फैलाएं। इसमें सभी सहयोगी विभागों का एक कार्ययोजना बनाकर सहयोग लें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शौचालय, पेयजल और आंगनबाडी भवनों के निर्माण के सन्दर्भ में डी0पी0आर0ओ0 व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाडी केन्द्र से सम्बन्धित लम्बित व अधूरे सभी निर्माण कार्य 15 जुलाई 2025 तक पूर्ण कराएं। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जो आंगनबाडी भवन पूर्ण हो गये हैं उनको हस्तांतरित कराकर उसमें आंगनबाडी केन्द्र संचालित कराना सुनिश्चित करें। विभागीय समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर ऐप में सभी प्रकार की फीडिंग में राज्य औसत से कम रहने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी फीडिंग समय से पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
जालौन। जिले की कोंच तहसील क्षेत्र के नदीगांव में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी...
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
बीएचयू के कान-नाक-गला विभाग की नई उपलब्धि,बच्चे का कॉक्लियर इम्प्लांट किया
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, दो महिलाएं गंभीर
अब 18 कोच के साथ दौड़ेगी लालकुआं-प्रयागराज एक्सप्रेस
वन विभाग हाई-वे पर कमजोर हो चुके पेड़ों को काटेगा