कुशीनगर : पुलिस अधिकारी पैदल गस्त कर आमजन में करा रहे सुरक्षा का अहसास

कुशीनगर : पुलिस अधिकारी पैदल गस्त कर आमजन में करा रहे सुरक्षा का अहसास

बस्ती। पुलिस अधीक्षक धवल मार्शल के निर्देशन में आज गुरुवार को जिले में चक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा ग्राम एवं महिला सुरक्षा जिले के समस्त क्षेत्र के अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ-साथ दर्शनीय स्थलों की यात्रा की गयी। किया जा रहा है. पैदल यात्रा के दौरान प्रमुख मार्गो, सुपरमार्केट, प्लास्टिक और भीड़-भाड़ वाले स्थान आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और समुदाय की गहनता से छात्रावास की यात्रा की गई। पैदल गैस्ट के दौरान आम जन को ड्राईंग ड्राईवर जा रहा है कि जिला पुलिस शांति, निरीक्षण एवं व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां