कुशीनगर : रात में घात लगाए बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
कुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मंसाछपरा क्षेत्र के ग्राम नंदलालछपरा में बीते बृहस्पतिवार की रात करीब 10:30 बजे एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। नंदलालछपरा गांव निवासी दुर्गेश यादव बृहस्पतिवार की रात करीब 10:30 बजे पेशाब करने घर से बाहर निकला था। उसी दौरान तीन बाइक बदमाशों ने उस पर हाकी से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन युवक को लहूलुहान गंभीर स्थित में जिला संयुक्त अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस इस मामले से अनभिज्ञता जहिर की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां