कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर मांगी बीस लाख की फिरौती, मुठभेड़ में गिरफ्तार

19 दिसंबर को व्यापारी को किया था अगवा

कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर मांगी बीस लाख की फिरौती, मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • एसटीएफ की टीम ने सकुशल अपहृत व्यापारी को किया बरामद
  • मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधी भागने में रहे सफल

लखनऊ। एसटीएफ ने हरदोई के थाना क्षेत्र पाली से कपड़ा व्यवसायी श्रीरामजी मिश्र का 19 दिसंबर को अपहरण कर रुपये 20 लाख की फिरौती मांगने वाले गैंग के सदस्य को फिरौती की रकम देने के पूर्व ही मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी याकुतगंज थाना जैदपुर बाराबंकी है। इसके कब्जे से एक तमंचा और एक जीवित कारतूस बरामद किया है।

रामजी मिश्र पुत्र कमल किशोर मिश्र निवासी ग्राम वारी थाना पाली, हरदोई का वासितनगर, शाहाबाद में कपड़े की दुकान है। 19 दिसंबर की शाम लगभग पांच बजे  रामजी मिश्र अपने मोटर साइकिल से दुकान से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान इनके गांव के लगभग 200 मीटर पूर्व ही चार पहिया वाहन सवार अज्ञात लोगों द्वारा इनके वाहन को टक्कर मार कर गिरा दिया गया। जिसके पश्चात  रामजी मिश्र का अपहरण कर लिया गया। अपहृत को अवमुक्त करने के एवज में 20 लाख की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पाली, हरदोई में अपहृत के पिता कमल किशोर मिश्र द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निदेर्शानुसार एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया।
 
इसी क्रम में शुक्रवार को एसटीएफ द्वारा अपनी तकनीकी विशेषज्ञताओं का प्रयोग करते हुए  हरदाई पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि फिरौती मांगने वाले अपराधियों द्वारा जगह बदल-बदल कर श्रीराम मिश्र के मोबाइल में चोरी किये गये सिम नम्बर से काल करके फिरौती की रकम की माँग की जा रही थी। अपराधियों द्वारा काल करने के स्थान की मैपिंग की गयी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर कनकापुर तिराहा, नकटौरा-पाली रोड, थाना क्षेत्र पाली, हरदोई में संदिग्ध सैन्ट्रो कार में बैठे अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के पश्चात अपहृत श्रीराम मिश्र को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा को घायलावस्था में गिरफ्तार करके उपचार के लिए पुलिस टीम के साथ चिकित्सालय भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान सैन्ट्रो कार से तीन अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस एवं एसटीएफ की टीम रवाना की गयी है।

सरोजानीनगर के व्यापारी की हत्या में 2021 में गिरफ्तार अभियुक्त जा चुका है जेल
 
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त विशाल वर्मा ने  30 व 31 जनवरी 2021 की रात्रि में नेक्स्ट जेन फूट फैक्ट्री इंडस्ड्रियल एरिया सरोजनी नगर लखनऊ के मालिक अविनाश सिंह पुत्र अजय सिंह को फैक्ट्री से घर जाते समय अपहृत करके उनकी हत्या कर दी थी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को एक पेड़ की डाल से फन्दा डालकर लटका दिया गया था।
 
इस घटना के सम्बन्ध में मुकदमा थाना पीजीआई लखनऊ में पंजीकृत हुआ था। इस घटना का अनावरण एसटीएफ द्वारा 8 फरवरी 2021 को करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा सहित अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। यह हत्या विशाल वर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अविनाश सिंह के असन्तुष्ट रिष्तेदारों द्वारा सुपारी देकर करायी गयी थी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पाली, जनपद हरदोई में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्रवाई की जा रही है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाई स्कूल की परीक्षा में अनूप कुमार को प्रदेश में मिला नौवां स्थान हाई स्कूल की परीक्षा में अनूप कुमार को प्रदेश में मिला नौवां स्थान
अयोध्या । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। माधव सर्वोदय...
मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
वाराणसी में  ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन
फतेहाबाद में धोखे से कंपनी के 35 लाख के मुर्गे बेचे,आरोपी गिरफ्तार
'ग्राउंड जीरो' साहस, बलिदान और मानवीय जज़्बातों की सच्ची कहानी है 
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए रिमोट सेंसिंग की भूमिका अहम: चन्द्र कुमार
शिमला में दो युवक चरस सहित गिरफ्तार