केजीएमयू कुलपति ने डिजिटलीकरण की तरफ बढाया कदम

संस्थान में साफ्टवेयर का किया उद्घाटन

केजीएमयू कुलपति ने डिजिटलीकरण की तरफ बढाया कदम

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने डिजिटलीकरण की तरफ कदम बढा दिया है। मंगलवार को संस्थान की इन्सटीट्यूटशन एथिक्स कमेटी की बैठक में कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने साफ्टवेयर का उद्घाटन किया। प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कमेटी में नामित सदस्यों को बधाई देते हुए उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिसके लिए संस्थान विश्व विख्यात है। संस्थान अपनी इंसटीटॅयूशनल इथीक्स कमेटी को डिजीटलाईज करने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है। बता दें कि चिकित्सा विश्वविद्यालय का रिसर्च सेल और इंसटीट्यूशनल एथीक्स कमेटी डिजिटल बना दिया गया है।

इस साफ्टवेयर स्व:स्वामित्व प्रकृति का साफ्टवेयर है,इसे एम्स, नई दिल्ली सहित भारत के कुछ प्रमुख संस्थानों द्वारा अपनाया गया है। यह साफट्वेयर असीमित उपयोगकतार्ओं सीआरओ,प्रायोजक, अस्पताल, इथीक्स कमेटी तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करता है। साथ ही इस साफ्टवेयर को संस्थान की जरूरतों के अनुसार विकसित किये जाने का भी सुविधा है। साफ्टवेयर दिशानिर्देशों, नियमों के अनुरूप होने के अलावा, यह मापदंडों का भी पालन करता है। इसके अलावा साफ्टवेयर के साथ एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध होता है।

ज्ञात हो कि इस साफ्टवेयर को अंगीकृत करने की प्रकिया 2 चरणों में की जायेगी। जिसमें पहले चरण में ट्रायल रन और कर्मियों का प्रशिक्षण शामिल होगा। उन्होंने कहा कि जिसके लिए संस्थान विश्व विख्यात है। इसी क्रम में प्रो. हरदीप सिंह मल्होत्रा, अधिष्ठाता, रिसर्च एवं अनुसंधान द्वारा एक प्रस्तुतीकरण में कमेटी के कामकाज से अवगत कराया। इसके साथ ही कमेटी अध्यक्ष प्रो.जेएस श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में शोध को बढावा देने पर चर्चा की।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News