सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर गरीब बच्चों संग खुशियाँ बांटने का कर रहीं काम 

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।

सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर गरीब बच्चों संग खुशियाँ बांटने का कर रहीं काम 

सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट का एक और सराहनीय कार्य, ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने दिल्ली पांडव नगर की एक 16 वर्षीय लड़की जिसका नाम उर्वशी है बिटिया दसवीं कक्षा की क्षात्रा है और बिटिया उर्वशी के माध्यम से आज मलिन बस्ती मदर डेयरी पटपड़गंज दिल्ली स्थित झुग्गियों में जाकर नन्हें मुन्ने बच्चों को खाने के लिए चिप्स मोमोस कुरकुरे बिस्कुट एवं अन्य सामग्री को देकर उनके संग खुशियाँ बांटी, साथ ही बच्चों के अभिभावकों से बात की और बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली, इस दौरान ज्योति तोमर ने कहा कि गरीबी से जूझ रहे लोगों के लिए सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट हर मुखौटे पर खरा उतरने के लिए अग्रसर है। ज्योति ने कहा कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि आज उर्वशी के माध्यम से उनकी दिल्ली में भागीदारी हो सकी, उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ऐसे हर एक कार्य को करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के अवसर ढूंढती हो जो जनहित के लिए बेहतर हों, इस दौरान ज्योति तोमर ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें गरीबों के संग खुशियाँ बांटने का मौका मिला उनका मानना है कि इन बच्चों के बीच वह लगातार आती रहेंगी और बच्चों की तमाम जरूरतों की चीजों को वह संस्था के माध्यम से पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगी। बता दें कि सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार जो भी कार्य किये जा रहे हैं वह काबिले तारीफ हैं। ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि वह सिर्फ गाजियाबाद में ही ऐसे कार्यों में भागीदारी निभाएंगी उनका कहना है कि जहां भी उन्हें ऐसा लगेगा कि वास्तव में कोई परेशानी के सबब में है तो ऐसे में वह हर जगह संस्था के माध्यम से कोशिश करेंगी कि वह वहां पहुंचें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां