कन्या जन्म प्रोत्साहन को योजना से जोड़ा गया: जयदेवी

मलिहाबाद सीएचसी और अवंतीबाई बाई अस्पताल से हुआ शुभारंभ

कन्या जन्म प्रोत्साहन को योजना से जोड़ा गया: जयदेवी

लखनऊ। राजधानी के अवंतीबाई महिला अस्पताल और मलिहाबाद सीएचसी से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण अभियान को शुरु किया गया।गुरुवार से दो दिवसीय चलने वाले पीएमएमवीवाई अभियान का शुभारंभ मलिहाबाद सीएचसी पर क्षेत्रीय विधायक जय देवी और अवन्ती बाई जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. मधु गैरोला द्वारा किया गया।

विधायक ने कहा कि महिलाओं के पोषण के लिए पीएमएमवीवाई योजना शुरू की गई थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए कन्या जन्म प्रोत्साहन को भी जोड़ा गया है। अब दूसरी संतान कन्या होने पर भी लाभ दिया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों ने अपील की इस अभियान का लाभ उठाएं और अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं ।इसके लिए एएनएम और आशा दीदी से संपर्क करें । इसी क्रम में अवन्तीबाई जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि महिला जितनी जल्दी अपना पंजीकरण करवा लेंगी उतनी जल्द ही वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेंगी।

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज चाहिए वह जरूर दें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि योजना का नाम लेकर कोई व्यक्ति फोन पर आपसे बैंक खाते का विवरण माँगता है तो कतई न दें क्योंकि विभाग से कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आपसे इस तरह का विवरण नहीं मागेगा। साथ हीपीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक ने अवन्तीबाई जिला महिला अस्पताल में उपस्थित महिलाओं को योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन हजार रुपये की पहली किस्त प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दो हजार रुपये की दूसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा बच्चे के टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने पर मिलेगी। दूसरी बार मां बनने पर और कन्या पैदा होने के पश्चात पेन्टा थर्ड का टीकाकरण पूर्ण होने पर पंजीकरण फॉर्म भरा जाएगा।

इसके तहत छह हजार रुपये एक मुश्त दिये जाएंगे। यह राशि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। उन्होंने बताया कि दूसरा बच्चा अगर कन्या है और कन्या का जन्म एक अप्रैल 2022 के बाद हुआ है तो उसका फॉर्म 31 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है।उसके पश्चात फॉर्म अंतिम मासिक चक्र के 570 दिनों तक ही भरा जाएगा। इसी क्रम में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज, माल,काकोरी और शहरी सीएचसी इंदिरा नगर पर भी अभियान का शुभारंभ हुआ।दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान शुक्रवार को और चलेगा।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन काे प्रधानमंत्री  17 फरवरी को दिखाएंगे हरी झंडी जम्मू से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन काे प्रधानमंत्री  17 फरवरी को दिखाएंगे हरी झंडी
जम्मू। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 फरवरी को जम्मू से...
शादी समारोह में गोली चलने से युवक घायल 
 संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की      
 ठंड से मिली राहत, दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी, 13 फरवरी से बढ़ सकती है सर्दी
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की  पर जुनैद खान की प्रतिक्रिया
फिल्म 'छावा' काे अग्रिम बुकिंग से हुई अच्छी कमाई
वैलेंटाइन वीक में ओटीटी पर मनोरंजन का धमाका