10 पदों के लिये हुआ इंटरव्य

10 पदों के लिये हुआ इंटरव्य

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेण्ट सेल के माध्यम से कैंपस के एपी सेन हॉल में प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन हुआ। सेंट्रल स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी से संबद्ध प्रमुख कंपनियों ने कुल 10 पदों के लिये साक्षात्कार किये और न्यूनतम छह लाख सालाना पैकेज का आफर दिया।

चयनित छात्रों का 2-3 राउंड्स में इंटरव्यू लिए गये। डॉ मधुरिमा लाल निदेशक प्लेसमेंट सेल ने बताया कि कंपनी हमारे स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस से इतनी प्रभावित हुई है कि एक ही राउंड के बाद कई चयन करने का वादा किया है । अब हमे इनके परिणाम की प्रतीक्षा है जो संभवत सभी रिकॉर्ड को तोड़ देने वाला होगा।

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां