यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ से हटवाया गया अतिक्रमण व यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 06.02.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/यातायात अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में में आज दिनांक 06.02.2025 को प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा मय टीम कस्बा खलीलाबाद के मुखलिसपुर अंडरपास व विभिन्न चौराहों / तिराहों पर फुटपाथ से अतिक्रमण को हटवाया गया व भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी । साथ ही बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट आदि के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया, इस दौरान हेलमेट न धारण करने से होने वाले दुर्घटनाओं के संबंध में जागरूक किया गया तथा सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाए गया तथा उन्हें हिदायत दिया गया कि पुन: सड़क पर पुनः वाहन खड़ा करते हुए पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस दौरान मु0आ0 अवधेश साहनी, मु0आ0 सुरेन्द्र प्रसाद, मु0आ0 आनंद मोहन आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियां