सर्किल के तीनों मुख्यालयों पर "पिंक बूथ" व“परिवार परामर्श केंद्र” का किया गया उद्धाटन
संत कबीर नगर ,आज दिनाँक 21.05.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0* द्वारा विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार,* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना,* अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर, उपजिलाधिकारी धनघटा, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय,* क्षेत्राधिकारी यातायात अजय सिंह* सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण की उपस्थिति में थाना धनघटा के *पिंक बूथ* व *“परिवार परामर्श केंद्र”* का फीता काटकर व हवा में गुब्बारे छोड़कर उद्धाटन किया गया । तत्पश्चात पिंक बूथ के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी क्रम में सर्किल खलीलाबाद के महिला थाने पर निर्मित पिंक बूथ का उद्घाटन विधायक सदर अंकुर राज तिवारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान*, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय*, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम मौर्या की उपस्थिति में किया गया जहां विधायक सदर अंकुर राज तिवारी पिंक हेल्प डेस्क वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सर्किल मेंहदावल के बखिरा थाने पर निर्मित पिंक बूथ का उद्घाटन जिला अध्यक्ष नीतू सिंह विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी जी* द्वारा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह*, प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा सरोज शर्मा*, थाना प्रभारी बेलहरकला मोहन* की उपस्थिति में किया गया ।
*स्थापित पिंक बूथ पर महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं ऐसे प्रकरणों में काउंसलिंग हेतु सर्किल के थानों के विषयों का निस्तारण सर्किल मुख्यालय के थानें में स्थित पिंक बूथ द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र के रूप में भी किया जायेगा।*
* इस आदेश के लागू होने की तिथि के पूर्व के ऐसे प्रकरण जो परिवार परामर्श केन्द्र मुख्यालय पर विचाराधीन हैं, उनकी सुनवाई / काउन्सिलिंग पूर्व की भांति मुख्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर ही होगी। इसके उपरान्त सर्किल के थाना क्षेत्रों से सम्बन्धित किसी भी विषय की सुनवाई / काउन्सिलिंग किसी भी दशा में मुख्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर नहीं होगी। यदि आवेदक/आवेदिका मुख्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर अपनी सुनवाई / काउन्सिलिंग कराना चाहता है तो उसकी सुनवाई / काउन्सिलिंग मुख्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर की जायेगी।*
*सर्किल स्तर पर स्थापित पिंक बूथ पर सुनवाई / काउन्सिलिंग असफल हो जाने की दशा में पुनः मुख्यालय पर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर सुनवाई /काउन्सिलिंग की जायेगीं।*
*उद्देश्य :-*
जनपद में महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के सम्बन्ध में काफी शिकायतें प्राप्त होती हैं। जहाँ एक ओर महिलाओं के साथ संज्ञेय अपराध घटित होने पर आवश्यक है कि विधि के अनुसार पति व उसके परिवार के नामित सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही हो, वहीं यह भी समझना आवश्यक है कि पति व अन्य की गिरफ्तारी के उपरान्त महिला का उसी परिवार में सामंजस्य पूर्ण जीवन व्यतीत करना लगभग असम्भव होगा। पारिवारिक कलह के प्रकरण इस दृष्टिकोण से अत्यधिक संवदनशील होते हैं। ऐसा भी पाया गया कि व्यवसायिक रूप से दोनों के बीच मध्यस्थता की जाये, तो सम्भव है कि महिला अपना पारिवारिक जीवन सकुशल व्यतीत कर सकती है।
वर्तमान में महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के सम्बन्ध में काफी शिकायतें / प्रकरण प्रकाश में आ रहे हैं, जिसके दृष्टिगत मिशन शक्ति के तहत जनपद में सर्किल स्तर पर मुख्यालय के थानें पर एक पिंक बूथ स्थापित कर परिवार परामर्श केन्द्र के रूप में प्रयोग किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन पिंक बूथों के माध्यम से पति-पत्नी एवं पारिवारिक विवाद / मतभेद के ऐसे प्रकरणों में मध्यस्थता कर उनका सम्यक निराकरण कराया जायेगा।
इसका मुख्य उद्देश्य थानें में आने वालें पारिवारिक विवाद सम्बन्धी शिकायतों में कमी लाना, विवाद से ग्रस्त व्यक्ति व परिवारों को वार्तालाप हेतु अनुकूल वातावरण प्रदान करना, दोनों पक्षों को कांउसलर उपलब्ध कराना, दोनों पक्षों को आवश्यक होने पर अन्य आवश्यक स्थानीय संसाधनों जैसे सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं/ आश्रय गृहों अथवा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु संदर्भित (रेफर) करना तथा कानून की परिधि में विवादों को सुलझाने हेतु पुलिस विभाग में दक्षता व अनुभव को सुदृढ़ करना।
पिंक बूथ के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों, हॉट स्पॉट एवं ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आवागमन अधिक रहता है, पर महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत कर पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जायेगा।
टिप्पणियां