जालौन में श्रद्धालुओं से भरी बेकाबू कार सूखे तालाब में गिरी, 6 घायल

जालौन में श्रद्धालुओं से भरी बेकाबू कार सूखे तालाब में गिरी, 6 घायल

जालौन। जालौन जिले में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब जालौनी माता देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे सूखे तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक बच्चे सहित कुल छह लोग घायल हो गए। घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के इटाहा गांव के पास औरैया-जालौन स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार का संतुलन ड्राइवर से बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे गहरे तालाब में जा समाई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

सूचना मिलने पर कुठौंद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में भी अफरा-तफरी मच गई और वे अस्पताल पहुंच गए। वहीं कुठौंद थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया कार की तेज गति थी, जिस कारण अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां