आईएमए ने अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

केजीएमयू, मेदांता, एसजीपीजीआई, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, लोहिया संस्थान समेत अन्य नर्सिंग संगठन भी समर्थन में सामने आए

आईएमए ने अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

लखनऊ। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ रेप और वीभत्स तरीके से की गयी हत्या को ( दिल्ली की निर्भया ) घटना को आज याद दिला दिया है। शनिवार को प्रदेश के केजीएमयू,मेंदानता हॉस्पिटल,एसजीपीजीआई, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, लोहिया संस्थान,समेत अन्य नर्सिंग संगठन भी समर्थन में सामने आ गए। प्रदर्शन कर रहे डाक्टरों ने बताया कार्य बहिष्कार जारी है, बीते बुधवार 14 अगस्त की देर रात में 40-50 लोगों की भीड़ द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर पर हमला करते हुए वहां जमकर तोड़फोड़ की, इन लोगों ने उस परिसर में भी तोड़फोड़ की जहां महिला डॉक्टर का रेप और उसकी हत्या की गयी थी। साथ ही इस कांड के विरोध में धरना दे रहे रेजीडेंट डॉक्टरों पर भी हमला किये जाने की खबर है।

IMG-20240817-WA0013

महिला डॉक्टर की रेप व हत्या के साथ ही धरने पर बैठे रेजीडेंट डॉक्टरों पर किये गये हमले के विरोध में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस घटना के विरोध में 24 घंटे के लिए देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक होने वाली इस हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी बंद रहेंगे। आईएमए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 9 अगस्त 2024 को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई। इस घटना से डॉक्टरों में काफी रोष है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आईएमए की ओर से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च भी किए गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती और पहले दिन के बाद से ही पुलिस जांच ठप पड़ी हुई है।

आईएमए हेडक्वार्टर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। आईएमए ने कहा है कि यह कार्य बहिष्कार उन सभी क्षेत्रों में होगा, जहां आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। आईएमए ने कहा है कि इस मसले पर राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता है। आईएमए लखनऊ द्वारा 14 अगस्त को हुई हमले व तोड़फोड़ की घटना पर रोष जताते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना बिना सत्ताधारी पार्टी के सहयोग के नहीं हो सकती है।

IMG-20240817-WA0009

अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने जारी पत्र में एसोसिएशन के सदस्यों से आह्वान किया है कि इस घटना के विरोध में 16 अगस्त को सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के दौरान काला रिबन बांध कर विरोध जतायें। दूसरी ओर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने कोलकाता घटना को लेकर प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। ज्ञात हो स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों पर हमलों को रोकने के लिए एक कानून लाने सहित उनकी मांगों को पूरा करने का मौखिक आश्वासन दिया था, जिसके बाद फोरडा ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसकी कड़ी आलोचना की जिसके चलते फोरडा ने फिर विरोध जताने का फैसला किया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर