गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने किया मतदान
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में मतदान करने वालों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी पेश की है। सोमवार को नाका हिंडोला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि जैसे पूर्व में कहा गया था ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मतदाताओं के लिए लंगर की पूरी व्यवस्था थी और बड़ी गिनती में सर्व समाज के लोगों ने मतदान के बाद गुरुद्वारे में आकर लंगर ग्रहण किया।
वहीं कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि कई गुरुद्वारों के प्रबंधक सज्जन जिसमें गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह और उनकी कमेटी के पदाधिकारी, गुरुद्वारा सदर के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी तथा नगर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने मतदान के बाद गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आकर लंगर छका।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी गुरुद्वारा नाका हिंडोला के महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू गुरुद्वारा आलमबाग के महामंत्री रतपाल सिंह गोल्डी ने लखनऊ के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ के मतदाताओं ने लोकतंत्र की जीवनतता को दर्शाते हुए उत्साह के साथ मतदान किया है इसके लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों का आभार जताया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 06:39:00
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
टिप्पणियां